हापुड़, जून 14 -- गढ़ टाउन और चौपला के फीडरों पर लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि हुई है। जिससे गंगानगरी के लाखों की आबादी को बिजली कटौती से निजात मिल गई है। वहीं, गांव हराथपुर कोटा और लोधीपुर में भी करोड़ों रूपये की लागत से बिजली घरों में क्षमता वृद्धि की तैयारी कराई जा रही है। ऊर्जा निगम के एक्सईएन अनुज जयसवाल ने बताया कि गढ़ में 2024-25 बिजिनेस प्लान के तहत एक प्रस्ताव अधर में लटका हुआ था। जिसके कारण गढ़ के टाउन और चौपला फीडर में ओवरलोड बिजली आपूर्ति हो रही थी। यही वजह थी कि गढ़ नगर में आए दिन फॉल्ट आ रहा था। जिसको लेकर एक्सईएन ने गंभीरता से लिया और जनहित में कार्य को शुरू कराने के तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि करीब सवा करोड़ रूपये से गढ़ टाउन और चौपला के फीडरों को आने वाली सप्लाई के ट्रांसफार्मरों की 5 एमवीए से 10एमवीए क्षमत...