देवरिया, जनवरी 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर के उपेक्षित तालाबों की दशा सुधारने के लिए नगर पालिका ने पहल की है। नगर पालिका प्रशासन ने शहर के बभनगांवा वार्ड में लंबे समय से उपेक्षित तालाब को नई पहचान दिलाने की कवायद शुरू की गई है। नगर पालिका प्रशासन ने बभनगांवा के उपेक्षित तालाब को संवारने के लिए भेजा गया प्रस्ताव शासन से स्वीकृति मिल गई है। नगरीय झील-पोखरा तालाब के तहत वित्तीय वर्ष में एक करोड़ की लागत से तालाब को नई रूपरेखा देने के साथ सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के साथ ही चहरदीवारी व पाथ-वे से सुसज्जित किया जाएगा। नगर पालिका प्रशासन ने इसके लिए कार्य योजना के तहत तैयारी शुरू कर दी गई है। शहर के बभनगांवा स्थित तालाब एक बीघे में फैला हुआ है। तालाब में वार्ड के घरों के निकलने वाला गंदा पानी जाता है। लंबे समय तक तालाब की सफाई नहीं होने से जलकुं...