चक्रधरपुर, अगस्त 20 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। गोईलकेरा थाना पुलिस ने एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रधान दास उर्फ मिसिर बेसरा उर्फ सागर दा उर्फ भाष्कर उर्फ सुनिर्मल जी पिता दर्पण भाष्कर के घर पर इश्तेहार चिपकाया। गोईलकेरा पुलिस की टीम मिसिर बेसरा के घर गिरिडीह जिले के हललाडीह थाना क्षेत्र के मदनडीहा पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से मिसिर बेसरा के घर पर परिजनों की उपस्थिति में इश्तेहार चिपकाया और कोर्ट द्वारा निर्धारित एक माह के भीतर आत्मसर्म्पण करने की बात कही। साथ ही कहा कि अगर कोर्ट द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर आत्मसर्म्पण नहीं करता है तो घर की कुर्की जब्ती की जायेगी। पुलिस ने मिसिर बेसरा के खिलाफ गोईलकेरा थाना में दर्ज कांड संख्या 14/23 के तहत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...