धनबाद, मई 28 -- धनबाद। जिला परिषद की एक करोड़ रुपए खर्च कर ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करेगा। हाल के दिनों में जिला परिषद की विकास योजनाओं में तेजी आई है। यही कारण है कि जिला परिषद विकास की योजनाओं के लिए लगातार टेंडर जारी कर रही है। इसकी नई कड़ी के रूप में ही एक करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया है। छह प्रखंडों में ली गईं हैं योजनाएं विकास की योजनाएं जिला परिषद की ओर से जिले के छह प्रखंडों में 10 योजनाएं ली गईं हैं। तोपाचांची में चार, एग्यारकुंड तथा टुंडी में दो-दो तथा गोविंदपुर तथा बलियापुर में एक-एक योजनाएं ली गई है। ई-टेंडर ही होगा मान्य जिला परिषद में निबंधित ठेकेदार ही टेंडर भरने के लिए योग्य होंगे। ई-टेंडर ही मान्य होंगे। 31 मई को वेब साइट पर ई-टेंडर जारी किया जाएगा। नौ जून तक टेंडर पेपर जमा लिया जाएगा। टेंडर पेपर के साथ अग्रधन की र...