लखनऊ, दिसम्बर 31 -- लखनऊ, संवाददाता। नगराम इलाके में बुधवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर 990 ग्राम मार्फीन बरामद किया है। बरामद मार्फिन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। एएनटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को नगराम घुड़सारा गांव से कुछ दूरी पर बड़ी नहर के पास से पकड़े गए आरोपियों के पहचान रायबरेली महाराजगंज दुसौती गांव निवासी कुलदीप सिंह और इसी जिले के मिल एरिया अमवा निवासी अंकुश यादव के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 990 ग्राम मार्फीन, एक बाइक, दो मोबाइल फोन और 250 रुपये नकद बरामद हुए हैं। एएनटीएफ टीम के निरीक्षक दर्शन यादव ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि वह कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए माद...