गुड़गांव, सितम्बर 20 -- शिकंजा: गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। एक करोड़ सात लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से प्लॉट बेचने का काम करते थे। आरोपियों ने एक ऐसे प्लॉट का सौदा किया, जिसका मालिक कहीं और रहता था। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साईं प्रॉपर्टीज कार्यालय में प्लॉट खरीदने के लिए संपर्क किया। प्रॉपटी डीलरों कृष्ण और सोनू ने शिकायतकर्ता को बसई इंडस्ट्रियल एरिया में 200 वर्ग गज का एक प्लॉट दिखाया, जिसे शिकायतकर्ता ने खरीदने के लिए सहमति दी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खाते में 80 लाख ट्रांसफर कर दिए और 27 लाख नकद दिए। जब शिकायतकर्ता ने प्लॉट पर कब्जा लेने की कोशिश की, तो उसे पता चला कि प्लॉट का असली मालिक शमशेर सि...