बेंगलुरु, जून 21 -- अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एक और हादसा होते-होते बचा। इंडिगो की गुवाहाटी-चेन्नई फ्लाइट की बेंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। एनडीटीवी के सूत्रों के अनुसार, ईंधन कम होने की वजह से फ्लाइट के पायलट ने Mayday का भी मैसेज भेजा। हालांकि, राहतभरी बात यह रही कि विमान बेंगलुरु में सुरक्षित लैंड कर गया। यह पूरी घटना गुरुवार की है, लेकिन रविवार को इस बारे में जानकारी मिली। 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था। उस दौरान भी पायलट्स ने Mayday का मैसेज भेजा था। इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग और मेडे मैसेज के बाद पायलट को पद से हटा दिया गया है। Mayday मैसेज विमान के पायलट उस समय भेजते हैं, जब पूरी तरह से इमरजेंसी होती है। उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं होता है। ऐसे में एटीसी को मेडे का मैसेज भेजकर उन्हें विमान...