नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- टेक्नो आजकल अपने नए फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस नए फोन नाम Spark Go 3 4G हो सकता है। यह फोन भारत में स्पार्क ब्रैंडिंग के साथ आ सकता है, लेकिन कुछ मार्केट्स में कंपनी इसे Tecno Pop 20 4G के नाम से लॉन्च कर सकती है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।इन फीचर्स के साथ आ सकता है टेक्नो का नया फोन द टेक आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के इस अपकमिंग फोन का मॉडल नंबर KN3 है। ये फोन Tecno Pop 20, Pop X और Tecno Spark Go 3 के मॉनिकर से मार्केट में एंट्री कर सकती है। रिपोर्ट की मानें तो बीते दिनों कंपनी के इस अपकमिंग डिवाइस को यूएस की FCC सर्टिफिकेशन के डेटाबेस में देखा गया था। इस लिस्टिंग से फोन के कुछ खास फी...