नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- Gold Silver Price 22 Dec.: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव एक नई ऊंचाई चांदी पर पहुंच गए हैं। दोनों धातुएं ऑल टाइम हाई पर हैं। चांदी के भाव 7214 रुपये प्रति किलो उछला है। जबकि, सोने के भाव में 1190 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जीएसटी समेत चांदी अब 213776 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। जबकि, 24 कैरेट गोल्ड का रेट अब जीएसटी समेत 137591 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। शुक्रवार को चांदी बिना जीएसटी 200336 रुपये प्रति किलो और सोना बिना जीएसटी 132394 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज बिना जीएसटी सोना 133584 रुपये के ऑल टाइम हाई पर खुला। दूसरी ओर चांदी बिना जीएसटी 207550 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। इस साल अबतक सोना 57844 रुपये उछल चुका है। जबकि, चांदी 121533 रुपये उछल चुकी है। यह रेट आईबीजेए द्वारा जा...