औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बड़ेम थाना क्षेत्र में सोन नदी में नाव पलटने से कई लोगों की मौत होने की घटना ने लोगों को सदमे में डाल दिया। जानकारी के अनुसार नाव पर सवार होकर लगभग 17 लोग रघुनाथपुर गांव के पश्चिम सोन नदी से पार कर रहे थे। ज्यादातर लोग सोन दियारा में होने वाली आलू की खेती को लेकर जा रहे थे। किनारे पर पहुंचने से पहले ही नाव पलट गई और सभी लोग डूबने लगे। बताया गया कि जिस जगह पर नाव पलटी, वहां नदी में पानी की धार तेज थी और नाव पर वजन भी अधिक था। संभवत: इसी वजह से नाव पलट गई। नाव के पलटते ही यहां चीख पुकार मच गई। नदी किनारे खड़ी एक युवती नजमा खातून की नजर नदी में डूब रहे लोगों पर पड़ी तो उसने भी नदी में छलांग लगा दी। उसने अपनी जान जोखिम में डालकर कई लोगों को बाहर निकाला। नाव के पलटने की वजह से उसकी चपेट...