बस्ती, सितम्बर 24 -- बस्ती। पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक अध्यक्ष/ डीएम रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कुल 34 मामले आए। सदस्यों ने सुनवाई करते हुए अपना पक्ष रखा। एक अल्ट्रासाउंड सेंटर का लाइसेंस निलंबित करने और चार सेंटर के संचालकों को नोटिस जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में अवैध लिंग परीक्षण पर शिकंजा कसने के लिए नियमों को सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए गए। नए पांच अल्ट्रासाउंड केंद्रों के पंजीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए गए, तीन फाइल पर सहमति बनी, दो पर डॉक्टर के नाम को लेकर बात नहीं बन सकी। उसे अस्वीकार करते हुए संबंधी चिकित्सक से वीडियो कॉलिंग कर बात करवाने के लिए कहा गया है। डीएम ने कहा के अल्ट्रासाउंड केंद्रों के पंजीकरण एवं नवीनीकरण से पूर्व आवेदकों को प्रदूषण नियंत्रण बोर...