धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद देश के कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने कोयला श्रमिकों के नाम पर एक संदेश जारी किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि भारत ने पहली बार एक अरब टन कोयला उत्पादन का आंकड़ा पार किया है। यह केवल आंकड़ा नहीं है बल्कि आपके साहस एवं प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है। आप न केवल ऊर्जा सुरक्षा के निर्माता हैं बल्कि राष्ट्र सुरक्षा और खाद्य सुरक्षा में भी प्रमुख योगदानकर्ता होंगे। कोयला मंत्री ने अपनी तरफ से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कोयला श्रमिकों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...