मेरठ, सितम्बर 2 -- डाक विभाग में होने वाले बड़े बदलाव में एक अक्तूबर से पंजीकृत डाक (रजिस्ट्री) सेवा को बंद कर स्पीड पोस्ट में मिला दिया जाएगा। सिटी प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर कृष्ण चंद ने बताया कि मुख्यालय से मिले निर्देश का पालन किया जाएगा। एक अक्तूबर से रजिस्ट्री सेवा को बंद कर दिया जाएगा। स्पीड पोस्ट से ही डाक जाएगी। अभी तक रजिस्ट्री की न्यूनतम दर Rs.35 थी। नई व्यवस्था के अनुसार पत्र या दस्तावेज़ भेजने की शुरुआती दर Rs.41 (20 ग्राम तक) तय की है। वजन और दूरी बढ़ने पर शुल्क भी उसी हिसाब से बढ़ेगा। डाक विभाग का दावा है कि इस कदम से आम जनता को तेज़ डिलीवरी, बेहतर ट्रैकिंग और अधिक भरोसेमंद सेवा मिलेगी। पोस्ट फोरम सलाहाकार समिति मेरठ के सदस्य सरबजीत सिंह कपूर का कहना है कि मामूली दर बढ़ने के बावजूद जनता को इससे फायदा ही होगा, क्यों...