एटा, जनवरी 19 -- बताया जा रहा है कि एक अक्तूबर को मृतका की गोद भरी गई थी उसके बाद से घरवालों ने नौकरी पर नहीं भेजा था। हालांकि पड़ोसी से बातचीत में सामने आया है कि ज्योति बहुत कम ही घर पर आती थी। इसे लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। लक्ष्मी पुत्री कमल सिंह ने बताया कि छोटी बहन ज्योति ने एमए की पढ़ाई की थी और वर्तमान में नोएडा में एचडीएफसी बैंक में नौकरी करती थी। एक अक्तूबर को ज्योति की गोद भरी गई थी। गोद भराई के लिए बेटी को बुलाया गया था। उसके बाद से वह ड्यूटी पर नहीं गई थी। बैंक में कौन से पद पर थी यह लक्ष्मी को नहीं पता है। बताया कि दस फरवरी को शादी होनी वाली थी और जिसे लेकर तैयारी भी चल रही थी। बताया कि पूरा परिवार चंडीगढ़ में ही जाकर शादी करने वाले थे। शादी समारोह के सभी कार्यक्रम वहीं होने वाले थे। एटा में एक घर में चार लोगों की हत्या ह...