हाथरस, दिसम्बर 19 -- हाथरस। सासनी क्षेत्र के नानऊ रोड पर दो दिसबंर की देर शाम को दो बाइकों की भिड़ंत में घायल हुए युवक की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। अब इस मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ क्षेत्र के गांव खुर्रमपुर निवासी हरी सिंह पुत्र दाताराम ने कोतवाली सासनी में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि उनका बेटा रवि कुमार अपने दोस्त शिवम कुमार पुत्र अरविन्द्र निवासी सिद्ध अलीगढ़ के साथ रिश्तेदारी में घूमकर गांव खुर्मपुर बाइक पर सवार होकर लौट रहा था। जैसे ही वह सासनी नानऊ रोड़ पर गांव ऊतरा के पास पहुंचा तो सामने से तेज लापरवाही से आती बाइक के चालक ने ट्रैक्टर को ओवर टैक करते हुए सड़क के वायें ओर चल रही बेटे की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे रवि व उसका दोस्त घायल हो गए...