नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- कार में एयर प्यूरीफायर लगाना चाहिए क्योंकि कार में सारे शीशे बंद होने के बावजूद आसानी से बाहरी प्रदूषण, धूल, धुआँ, केबिन में भी आसानी से प्रवेश कर जाते हैं। एयर प्यूरीफायर इन हानिकारक कणों को फिल्टर कर फेफड़ों पर पड़ने वाले दबाव को कम करता है और एलर्जी, दमा या सांस शकी अन्य समस्याओं से राहत देता है। इससे ड्राइविंग के दौरान एकाग्रता बढ़ती है, जो आपके एक्सीडेंट होने के खतरे को कम करता है। ऐसे में हम अमेजन पर मौजूद बेस्ट कार एयरप्यूरीफायर लेकर आए हैं, जिनकी कीमत महज 2990 रुपये है। यह कार एयर प्यूरीफायरआपकी कार की हवा को साफ और ताजा बनाता है। इसका खास HEPA जैसा मजबूत फ़िल्टर बहुत छोटे-छोटे कणों को भी पकड़ लेता है। इसमें UVC लाइट भी है, जो 99.9 फीसद बैक्टीरिया और वायरस को खत्म कर देती है। यह सिर्फ 30 मिनट में कार की हवा...