उन्नाव, जुलाई 14 -- औरास। थाना क्षेत्र स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अलग-अलग इलाकों में सोमवार सुबह हुए दो सड़क हादसे हुए। इसमें एक युवक की मौत व नौ लोग जख्मी हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस चालक व पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित किया तो पुलिस ने परिजन को सूचना दी। हादसे में जख्मी मासूम की हालत नाजुक देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना-1 डिवाइडर से टकरा बेकाबू बाइक पलटी तो हुई युवक की मौत, दो साथी जख्मी कानपुर नगर जिले के थाना ककवन के मनऊवरपुर गांव के रहने वाले पप्पू राठौर का तेईस वर्षीय बेटा अजय कुमार इसी थाना क्षेत्र के नेवराखेड़ा गांव निवासी अपने साथी संदीप (25) पुत्र रामबाबू और कन्नौज जनपद के थाना तालग्राम क्षेत्...