मथुरा, दिसम्बर 25 -- एक्सप्रेस वे और हाइवे पर होने वाले हादसों को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है। एडीजी आगरा जोन ने एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे के बाद बुधवार को मांट टोल प्लाजा पर अधीनस्थ अधिकारी व टोल प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक करते हुए गहन मंथन किया। कोहरे के दौरान हादसे रोकने को एक्शन प्लान तैयार कर अनुपालन करने के निर्देश दिये। बुधवार को एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। टोल प्लाजा पर सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय मीटिंग की गयी। गोष्ठी के दौरान हादसा रोकने को लेकर चिन्हित किये गये मुख्य बिंदुओं पर गहन मंथन किया गया। एडीजी आगरा जोन ने हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर होने वाले हादसों को रोकने और इन पर फॉग के दौरान की जाने वाली व्यवस्था...