गाजियाबाद, अगस्त 15 -- गाजियाबाद के लोनी इलाके में बड़ा हादसा हो गया है। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर बुधवार रात पाबी सादकपुर गांव के सामने दो बाइकों की आमने सामने भिंड़त हो गई। हादसे में अलग अलग बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायल का उपचार मेरठ के निजी अस्पताल में जारी है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक बाइक सवार स्टंट करते हुए बाइक चलाता नजर आ रहा है। इसी दौरान उसकी दूसरी बाइक से भिड़ंत हो जाती है। दिल्ली के करावल नगर निवासी 31 साल के रोहित शर्मा निवासी बाइक से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर बागपत की ओर जा रहे थे। दूसरी बाइक पर 42 वर्षीय सुबोध कुमार निवासी आनंदपुर, बागप...