उन्नाव, दिसम्बर 30 -- गंजमुरादाबाद। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मध्य डिवाइडर से टकरा गई। हादसा बेहटा मुजावर क्षेत्र स्थित हवाई पट्टी के पास हुआ। बताया जा रहा है कि लखनऊ से नोएडा जा रही कार के चालक को झपकी आ गई, जिससे वाहन नियंत्रण खो बैठा और बीच में लगे सीमेंट के बोल्डर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इंजन करीब 10 फीट दूर दूसरी लेन में जा गिरा। हालांकि, कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। सूचना पर यूपीडा और पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात बहाल कराया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...