मथुरा, दिसम्बर 19 -- यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण हादसे के बाद सहायक संभागीय विभाग के अधिकारियों ने ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। साथ ही निर्धारित गति से अधिक पर चल रहे वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है। विगत दो माह में एआरटीओ की टीमें 704 ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी हैं। वहीं एक दर्जन बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। घने कोहरे के कारण मंगलवार को बलदेव थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण हादसे से देश हिल गया था। हादसे के बाद जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों पर सवालिया निशान लगने शुरू हुए। घटना का संज्ञान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने लिया, तो कार्यालय में बैठकर व्यवस्थाओं को सही बताने वाले अधिकारी कार्यालयों से निकल कर चेकिंग में जुट गए। वर्तमान हालात की बात करें तो अधिकारी एक्सप्रेस वे और राष्ट...