सीतामढ़ी, अक्टूबर 3 -- बाजपट्टी। पूर्व मध्य रेल के बाजपट्टी स्टेशन पर दरभंगा-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (15507-15508) के ठहराव के लिए शुक्रवार से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू किया गया।संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, फ्रेंड्स ऑफ आनंद, सर्वोदय मंडल एवं पेंशनर समाज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फ्रेंड्स ऑफ आंनद के प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुंवर ने किया। इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि बाजपट्टी स्टेशन विस क्षेत्र का इकलौता रेलवे स्टेशन है।यहां बाजपट्टी सहित सुरसंड, नानपुर, बोखड़ा, रुन्नीसैदपुर प्रखंड क्षेत्र से यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए रोज आते है। केवल आरक्षित टिकट से सलाना एक करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त होता है। भगवान बोधायन की जन्मभूमि व कर्मभूमि होने के कारण पर्यटन का दर्जा भी क्षेत्र को प्राप्त है।आजादी की पहली लड़ाई से ले...