मथुरा, दिसम्बर 17 -- यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण हादसे की सूचना मिलते ही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर अपनी टीम के साथ जिला चिकित्सालय पहुंच गए। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया। सूचना पर पहुंचे मुकेश धनगर ने अस्पताल में घायलों के प्रति सहानुभूति जताकर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया। वहीं पोस्टमार्टम गृह पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की, वहीं उन्हें ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीआईजी शैलेष कुमार पांडेय से भी पीड़ितों के बारे में वार्ता कर हरसंभव मदद की गुहार लगाई। इस दौरान जिला महासचिव वैद्य मनोज गौड़, हासिम हुमेर, अप्रतिम सक्सेना, अभय प्रताप सिंह, रमेश कश्यप, जिलानी कादरी, राजेश बघेल, निशु यादव, अर्नव चौधरी, दीपक द...