फरीदाबाद, जनवरी 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर चंदावली पुल से आगे बाइक का संतुलन गड़बड़ा गया। इससे डिलीवरी ब्वॉय बाइक समेत डिवाइडर से टकरा गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। सदर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, मेरठ के न्यू किशनपुरा बागपत रोड निवासी 19 वर्षीय बादल डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करता था। मंगलवार रात को वह गाजियाबाद से सामान लेकर बल्लभगढ़ के लिए चला था। उसे यहां शादी के कपड़ों की डिलीवरी करनी थी। रात करीब 8:30 बजे वह एक्प्रेसवे पर चंदावली पुल से आगे पहुंचा तो अचानक उसका संतुलन गड़बड़ा गया और वह बाइक समेत डिवाइडर जा टकराया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख राहगीर रुक गए और उसे नागरिक अस्पताल बल्लभगढ़ ले गए। हादसे की सूचना म...