मेरठ, दिसम्बर 26 -- मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर भारतीय किसान यूनियन धन सिंह कोतवाल के काफिले में शामिल कार सवार युवकों ने खुलेआम हथियार लहराकर शक्ति प्रदर्शन किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नूरनगर लिसाड़ी निवासी पवन गुर्जर द्वारा 27 नवंबर को गठित किए संगठन भारतीय किसान यूनियन धन सिंह कोतवाल की ओर से सोमवार को लखनऊ में सभा की गई थी। सभा के बाद पवन गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों वाहनों का काफिला लखनऊ से मेरठ रवाना हुआ। एक्सप्रेसवे स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचते ही बड़ी संख्या में समर्थकों ने काफिले का स्वागत किया। इसके बाद काफिला शहर में दाखिल हुआ तो कई कारों में सवार युवक सनरूफ और खिड़कियों से बाहर निकलकर नारेबाजी करने लगे। कुछ युवकों को कार की खिड़कियों से खुलेआम हथियार लहराते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर...