मैनपुरी, अक्टूबर 12 -- पंचायती राज विभाग निदेशक व यशदा यूनिवर्सिटी पुणे के निदेशक के मार्गदर्शन में एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। जिसमें को-ऑर्डिटनेटर बसंत राजोलकर सहित डीपीआरओ कानपुर, बीडीओ लखनऊ, एडीओ पंचायत सहित ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक व प्रधान ने भाग लिया। टीम ने विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर उनके विकास कार्यों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इस दौरान ठोस कचरा प्रबंधन, जलकर, संपदा कर, स्वच्छता कर आदि कर संग्रहण और उसके उपयोग से ग्राम विकास, ग्राम पंचायत विकास योजना में जन सहभागिता, गोवर्धन परियोजना के अंतर्गत घरेलू उपयोग हेतु गैस का निर्माण और वितरण, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट संचालन, तथा फूड प्रोसेसिंग ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से ग्रामीण आय वृद्धि आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। ग्राम पंचायत अनूपपुर डिल्हा के ग्राम...