बलिया, जनवरी 13 -- बलिया। एक्सपोजर विजिट के लिए जिले की टीम मंगलवार को बस से श्रावस्ती के लिए रवाना हुई। इस टीम में प्रधान, सचिव, कंसल्टिंग इंजीनियर,खंड प्रेरक, पंचायत सहायक, सफाई कर्मी और जिले से तीन डीपीएम, दो जिला समन्वयक समेत कुल 34 लोग शामिल हैं। सुखपुरा के प्रधान अभिमन्यु चौहान और मुनछपरा के प्रधान विनय शंकर पांडेय ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पंचायती राज विभाग के निदेशक अमित कुमार सिंह के विशेष प्रयास के परिणाम स्वरूप इस एक्सपोजर विजिट का आयोजन हुआ है, जिससे सीखने और सिखाने की संस्कृति मजबूत मिलेगी। जिले की टीम श्रावस्ती में पंचायती राज विभाग और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में हुए अच्छे कार्यों से रूबरू होगी और अपने अनुभव को भी शेयर करेगी। वहां के अच्छे कार्यों को देखकर जिले में भी वैसे कार्य के लिए एक व्यावहारिक अनुभव होगा। इ...