नई दिल्ली, जनवरी 21 -- स्टाइलिश और क्लासी दिखने के लिए महंगे कपड़े, जूते और कीमती ज्वैलरी की जरूरत नहीं होती। सस्ते और सिंपल कपड़ों में भी आसानी से स्टाइलिश और क्लासी दिखा जा सकता है। अगर आप इंडियन वियर कैरी करती हैं तो इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान जरूर रखें। नहीं तो महंगे कपड़े और कीमती ज्वैलरी पहनने के बाद भी आपका लुक भद्दा दिख सकता है। इमेज कोच टीना वालिया ने वीडियो शेयर कर ऐसे ही 5 टिप्स शेयर किए हैं। जिन्हें अगर ठीक नहीं किया तो महंगे कपड़े भी टैकी नजर आएंगे।सिकुड़े हुए कपड़े इंडियन वियर में कई तरह के फैब्रिक्स होते हैं। उनमे एंब्रायडरी होती है। ऐसे में आयरन करना कई बार मुश्किल होता है। लेकिन बगैर आयरन के सिकुड़े कपड़े आपके लुक को भद्दे दिखाएंगे। जब भी किसी स्पेशल ओकेजन पर जा रहे हों और आपके कपड़ों में रिंकल्स नजर आने लगी हैं तो उन्हे...