हरिद्वार, दिसम्बर 26 -- नववर्ष को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को कनखल क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान घी के दो सैंपल लिए गए, जबकि बिना लाइसेंस और एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री बेचने पर कड़ी कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र टम्टा ने बताया कि कनखल स्थित श्री राधे मिनी स्टोर से वातुला ब्रांड के घी का नमूना लिया गया। नीलकंठ प्रोविजनल स्टोर और गर्ग आटा चक्की से हटसन ब्रांड घी का एक-एक नमूना लेकर लैब भेजा गया। जांच में पाया गया कि श्री राधे मिनी स्टोर राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल वैध खाद्य लाइसेंस के बिना चलाया जा रहा था। साथ ही इस प्रतिष्ठान में एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री भी बिक्री के लिए रखी गई थी। इस पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि एक्सपा...