प्रयागराज, जनवरी 14 -- मार्च में जमकर माल खरीदने और साल में उसके न बिक पाने का खामियाजा शराब के शौकीनों को उठाना पड़ सकता है। समय रहते आबकारी विभाग को एक गोदाम से सूचना मिली तो 50 लाख से अधिक की कीमत की एक्सपायर्ड बीयर और शराब को नष्ट करा दिया गया, अगर माल बाजार में जाता तो समस्या हो सकती थी। इस जानकारी के बाद अब हर महीने यह कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए एक टीम गोदाम में जाकर वहां मौजूद स्टॉक की जांच करेगी और शराब एक्सपायर्ड होने पर उसे मौके पर ही नष्ट करा देगी। इसके लिए मुख्यालय से पत्र भी आ चुका है। मनमोहन पार्क के एक गोदाम में 50 लाख से अधिक की कीमत की एक्सपायर्ड शराब को मंगलवार को नष्ट कराया गया था। दरअसल, वर्ष 2024 में अच्छी गर्मी पड़ने और बीयर की सेल बहुत अधिक होने के कारण पिछले साल मार्च में गोदाम संचालकों ने बड़ी संख्या में बीयर खर...