नई दिल्ली, अगस्त 27 -- ट्रंप के टैरिफ से घरेलू शेयर मार्केट सहमा हुआ है। आज से लग रहे 50 पर्सेंट टैरिफ का खौफ मंगलवार, 26 अगस्त को ही देखने को मिल गया। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। निवेशक घबरा गए और उन्होंने शेयरों को बेचना शुरू कर दिया। इस बिकवाली का असर यह हुआ कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 849 अंक गिरकर 80,786.54 पर पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी 50 भी 256 अंक टूटकर 24,712.05 पर बंद हुआ। छोटी कंपनियों के शेयरों को और भी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा।ऐसे में क्या करें निवेशक शेयर मार्केट एक्सपर्ट श्रीकांत चौहान (कोटक सिक्योरिटीज) का मानना है कि बाजार की हालत अभी कमजोर है। उन्होंने कहा कि अगर निफ्टी 24,650 के स्तर से नीचे टूटता है, तो यह 24,500 तक भी गिर सकता है। हालांकि, अगर यह 24,750 के स्तर स...