जमशेदपुर, जनवरी 26 -- प्रबंधन संस्थान एक्सएलआरआई जमशेदपुर में 77वां गणतंत्र दिवस गर्व, एकता और गहरी देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम की शुरुआत एक औपचारिक परेड और 'गार्ड ऑफ ऑनर' के साथ हुई। इसके पश्चात, संस्थान के निदेशक फादर एस. जॉर्ज, एस.जे. ने तिरंगा फहराया और उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। ध्वजारोहण के गौरवशाली क्षणों ने पूरे परिसर को देशभक्ति के उत्साह से भर दिया।समारोह के दौरान ज्ञानवर्धक संबोधन और विचार साझा किए गए। प्रोफेसर जॉनसन अभिषेक मिंज ने अपने विचारोत्तेजक संबोधन में भारत की लोकतांत्रिक विरासत पर प्रकाश डाला। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका और सामूहिक...