जमशेदपुर, जनवरी 20 -- पशुपालन-मत्स्यपालन जैसे काम से जुड़े लोगों को बढ़ावा देने के लिए देश का प्रमुख निजी बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआई अब उन्हें इमर्जिंग सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड देगा। इसके लिए देश भर में आदर्श पशुपालकों की खोज शुरू कर दी गई है। संस्थान ने सामाजिक उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए इस दिशा में कदम बढ़ाया है। इसके लिए आठ फरवरी को सोशल इंटरप्रेन्योरशिप कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर से चयनित ऐसे इंटरप्रेन्योर को अवार्ड दिया जाएगा, जिन्होंने पशुपालन, मत्स्यपालन या सेरीकल्चर, हॉर्टिकल्चर को एक उद्यम के रूप में स्थापित किया है और सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह करते हुए ऐसे इलाकों में रोजगार सृजन कर रहे हैं, जहां कॉर्पोरेट उद्यम नहीं पहुंच पाए हैं। एक्सएलआरआई ने ऐसे इंटरप्रेन्योर से आवेदन मांगे हैं, जो कम से ...