सोनभद्र, जून 12 -- सोनभद्र, संवाददाता। कुसाही-बढ़ौली पेयजलापूर्ति चालू नहीं होने से खफा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार को जल निगम कार्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और अधिशासी अभियंता से काफी नोक झोंक भी हुई। कार्यकर्ताओं से वार्ता करने पहुंचे अधिकारियों को स्थानीय ग्रामीणों ने घेर लिया। एक्सईएन के आश्वासन के बाद कई घंटों से चल रहे धरना को समाप्त हुआ। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा की कुसाही-बढ़ौली परियोजना से करीब एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति बंद है। जल निगम के अधिशासी अभियंता ने पानी की आपूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन पानी चालू नहीं हुआ। इससे जनता को इस भीषण गर्मी में पेयजल को लेकर परेशानी उठानी पड़ रह...