रामपुर, सितम्बर 23 -- रामपुर। जनसेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों ने नवाब गेट बिजली घर पर एक्सईएन पी के शर्मा से मुलाकात कर लोगों के खराब मीटर खराब बिल और बकाया मीटर पर लाइन काटने के संबंधित परेशानियों के बारें में अवगत कराया। एक्सईएन ने तत्काल समस्याओं का निस्तारण कराया। समिति के नगर अध्यक्ष हारिस शम्सी ने बताया कि कोई भी उपभोक्ता मीटर और बिल से संबंधित शिकायत,घरेलू और वाणिज्यिक संयोजन की भार वृद्धि या विधा परिवर्तन करवाना चाहते हो तो वह नाहिद सिनेमा के पास स्थित विद्युत वितरण खंड- रामपुर में 22 सिंतबर से 24 सिंतबर तक आयोजित विश्व उपभोक्ता कैंप में आकर करवा सकते है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान,नगर अध्यक्ष हारिस शम्सी ,उमैर अहमद ,चंद्र प्रकाश रस्तोगी ,सनी अग्रवाल ,मनी सिंह ,शिब...