रांची, नवम्बर 7 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस), रांची में इंटर बी-स्कूल मार्केटिंग फेस्ट- मैक्स्फेस्ट 4.0 का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। मार्कबज- द मार्केटिंग मैनेजमेंट क्लब की ओर से आयोजित यह वार्षिक उत्सव मार्केटिंग के नवाचार, रणनीति और रचनात्मकता को समर्पित है। प्रमुख प्रतियोगिताओं में रूरल-ला-कार्टे, मार्कक्विज, अनबॉक्स इट, डेविल फॉलोज, एड-ओ-रील और शार्क टैंक शामिल हैं। कार्यक्रम में संगीत, फूड स्टॉल, लाइव बैंड और डीजे नाइट जैसे आकर्षण भी होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...