बरेली, सितम्बर 15 -- बरेली। जिला एक्वाथलॉन आयु वर्ग बालक-बालिका का चयन ट्रायल स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। बालक वर्ग जूनियर 16 से 18 वर्ष में समीर सिंह प्रथम, प्रियांशु द्वितीय रहे। बालिका वर्ग जूनियर में रोजिल खान, बालक वर्ग सब जूनियर 13 से 15 वर्ष में अमित सिंह प्रथम, शौर्य वत्स द्वितीय, बालिका वर्ग सब जूनियर में पीहू थापा प्रथम रहीं। जिला ट्रायथलॉन की सचिव सीमा चौरसिया ने बताया कि सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय एक्वाथलॉन प्रतियोगिता 21 सितंबर को लखनऊ में संपन्न होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला ट्रायथलॉन संघ की अध्यक्ष डॉ. प्रगति अग्रवाल, डॉ. अर्जुन अग्रवाल, कपिल, भूपेंद्र यादव, विवेक आदि ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। अमित सागर, राम, पवन कश्यप आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...