मऊ, दिसम्बर 21 -- मऊ, संवाददाता। तापमान में गिरावट के साथ ही छाई कोहरे की धुंध के बीच जिले की आवोहवा खराब हो गई है। सांस, एलर्जिक, अस्थमा के रोगियों के लिए बेहद घातक हो गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर 185 पीएम पर पहुंच गया है। जो स्वस्थ व्यक्तियों को भी बीमार कर रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक यानि एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का कम न होना स्वस्थ लोगों को जहां अस्वस्थ करता है वहीं पहले से ही सांस, अस्थमा, एलर्जिक के रोगियों का जीवन संकट में डाल देता है। जनपद में एक्यूआई लगातार बढ़ रहा है। बढ़ता एयर क्वालिटी इंडेक्स रविवार को 185 पर्टीकुलेट मैटर (पीएम) पर पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार अभी जल्द सुधार की संभावना भी नहीं है। इसका कारण सर्दी का मौसम और कोहरा है। इससे हवा में घुल रहे जहरीले कण कम नहीं वरन अनवरत बढ़ रहे हैं। जो स्वस्थ को भी ...