पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया शहर में लगातार बिगड़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम ने ठोस और व्यापक पहल शुरू कर दी है। दिसंबर से मार्च के बीच ठंड के मौसम में पूर्णिया का एक्यूआई अक्सर 200 के करीब पहुंच जाता है, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से चिंता का विषय माना जाता है। इसी को देखते हुए नगर निगम ने शहर की मुख्य सड़कों के साथ-साथ सहायक मार्गों पर भी वाटर कैनन और वॉटर स्प्रिंकलर के माध्यम से नियमित जल छिड़काव शुरू कराया है, ताकि हवा में उड़ने वाले धूलकणों को नियंत्रित किया जा सके। विशेषज्ञों के अनुसार पूर्णिया की भौगोलिक संरचना भी एक्यूआई बढ़ने का प्रमुख कारण है। यहां की मिट्टी सैंडी सॉइल (रेतीली मिट्टी) प्रकृति की है, जिसके कारण हल्की हवा चलते ही सड़कों और खुले इलाकों से बड़...