नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- पटियाला हाउस कोर्ट में अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) आतंकी संगठन से जुड़े मामले में आरोपियों ने मंगलवार को अपनी जमानत अर्जी वापस ले ली। सोमवार को अदालत ने सभी आरोपियों को मुख्य और पूरक आरोपपत्र की प्रतियां उपलब्ध कराई थीं। जिसके के बाद आरोपी मोतिउर रहमान, रहमतुल्लाह, अनामुल अंसारी, अल्ताफ अंसारी और मोहम्मद रिजवान ने अपनी-अपनी जमानत अर्जियां वापस ले लीं। आरोपियों की ओर से पेश वकील ने बताया कि अदालत ने स्पष्ट किया कि आरोपियों को आगे चलकर दोबारा जमानत याचिका दाखिल करने की स्वतंत्रता होगी। बता दें कि आरोपियों के वकीलों ने आरोपपत्र व अन्य दस्तावेजों के अवलोकन के लिए समय मांगा, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 15 अक्तूबर के लिए सूचीबद्ध की है। मामले में रांची के डॉ. इश्तियाक सहित अन्य आ...