नई दिल्ली, जुलाई 7 -- टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट देती रहती हैं। हाल में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे उन्होंने अपने पालतू डॉग राका को वाटर फॉल में डूबने से बचाया। एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उनके डॉग को पानी के तेज बहाव में फंसा हुआ देखा जा सकता है। कविता ने बताया कि राका को बचाने के लिए उन्हें वाटर फॉल में छलांग लगानी पड़ी और ऐसे उन्होंने राडॉग राका को बचाया।कविता ने बचाई डॉग की जान कविता ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में पति रोनित को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने डॉग को बचाने की बात लिखी है। साथ ही वीडियो पर भी कैप्शन देखे जा सकते हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं रोनित, बस एक याद दिलाना है कि रोमांच हमेशा रहेगा! जन्म लेने और हमार...