नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- शिमला शाही परिवार ने एक्टर राहुल बोस पर गंभीर आरोप लगाया है। जुब्बल शाही परिवार की सदस्य दिव्या कुमारी जुब्बल ने आरोप लगाया है कि राहुल बोस ने हिमाचल प्रदेश रग्बी फुटबॉल यूनियन चुनाव के लिए नकली हिमाचली डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाया है। दिव्या ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल ने अपने फायदे के लिए रग्बी के चुनावों में हेरफेर करने के लिए नकली हिमाचली डोमिसाइल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया था। एक्टर राहुल बोस पर आरोप लगाते हुए दिव्या कुमारी जुब्बल ने कहा कि हमने हिमाचल प्रदेश में रग्बी को बनाने के लिए दो साल तक अच्छी नीयत से काम किया था। उन्होंने कहा कि राहुल बोस ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि मान्यता मिलने के बाद उन्हें स्टेट एसोसिएशन को लीड करने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चार जिलों की यूनिट बनाई गई थीं। इनमें शिमला, कुल्...