मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नगालैंड से मुजफ्फरपुर समेत अन्य इलाके में एके-47 का सप्लायर मंजूर खान उर्फ बाबू भाई को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। उसे एनआईए की टीम ने नगालैंड के दीमापुर इलाके से पकड़ा है। एनआईए के आधिकारिक सूत्रों ने मंजूर खान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बताया गया है कि एके-47 के अलावा कई अन्य घातक असलहे और गोला बारूद की सप्लाई रैकेट से मंजूर खान का गहरा जुड़ाव है। मुजफ्फरपुर में एके-47 बरामदगी के मामले में गिरफ्तार हथियार तस्कर जैतपुर थाने के पोखरैरा निवासी विकास कुमार से भी मंजूर खान जुड़ा था। दीमापुर में मोतिहारी के मधुबन निवासी अहमद अंसारी के जरिए मंजूर खान विकास को हथियार मुहैया कराता था। हथियार के पैसे बैंक खाते में और नकद लिए जाते थे। एके-47 मामले में जेल में बंद विकास व अहमद अंसारी के बैंक ट...