धनबाद, दिसम्बर 27 -- बलियापुर। मार्क्सवादी चिंतक पूर्व सांसद एके राय के विचारों से जुड़े प्रबुद्ध जनों की बैठक शनिवार को पूर्व विधायक आनंद महतो के बड़ादहा स्थित आवासीय कार्यालय में हुइ। पूर्व विधायक महतो ने कहा कि पूर्व सांसद एके राय के विचारों व दर्शन को जन-जन तक पहूंचाने की जरूरत है। पूर्व सांसद राय के विचारों को आगे बढ़ाने को ले एक पत्रिका प्रकाशित करने का निर्णय हुआ। बीबीएम इंटर कॉलेज के संस्थापक अवकाशप्राप्त प्राचार्य डॉ0 सिद्धार्थ बंदोपाध्याय, लंबे समय तक एके राय के आंदोलन के साथ रहे हरिप्रसाद पप्पु, अंबुज मंडल, प्रो0 बरूण सरकार, आनंदमयी पाल, सुनील कुमार महतो, पतितपावन माजी, आनंद कोड़ा आदि मौके पर थे। इसको ले एक तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...