पौड़ी, जून 7 -- गढ़वाल वन प्रभाग की दमदेंवल रेंज और एकेश्वर ब्लाक के सिरोली -पिपली में गुलदार की दहशत बरकार है। वन विभाग ने गुलदार को कैद करने के लिए तीन पिंजरे लगाने के साथ ही ट्रैपिंग कैमरे भी लगाए हैं। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरों की तादाद बढ़ाई जाए ताकि गुलदार को जल्द ही कैद किया जा सके। विदित हो कि गुलदार ने बीती सोमवार की शाम को एक ग्रामीण को बाजार से घर जाते समय मार दिया था। घटना के बाद से आस-पास के गांवों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में डेरा डाला हुआ है। कांग्रेस प्रदेश सचिव कविंद्र ईष्टवाल ने कहा है कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक वन विभाग की ओर से प्रभावित परिवार को मुआवजा नहीं मिल पाया है। कहना था कि ग्रामीणों की मांग है कि गुलदार को नरभक्षी घ...