हापुड़, जनवरी 22 -- आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलिज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के चौथे दिन दीप प्रज्जवल्लित कर शुभारंभ किया गया। कुछ छात्राओं द्वारा नारी सशक्तिकरण पर भाषण दिए गए। मुख्य अतिथि डा.नीता शर्मा द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई कि कैसे स्वास्थ्य रह सकते है और बीमारियों से बचा जा सकता है। दूसरे सत्र में स्वयसेवकों ने घर-घर जाकर जल ही जीवन है के बारे में लोगों को जागरूक किया। शिल्की सिंह ने छात्राओं को जल संरक्षण की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...