पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एकेडमिक काउंसिल के अनुमोदन के बाद समर्थ पोर्टल पर ही पैट 24 व पैट 25 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके निमित्त जल्द ही पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की जायेगी। इसके निमित्त विश्वविद्यालय में तैयारियां शुरू है। पीएचडी में विषयवार सीटों की रिक्तियां सभी विभागाध्यक्षों से पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा मांग की गई है। रिक्तयां मिलने के पश्चात विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें पीएचडी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की निर्धारित तिथि घोषित की जायेगी। इधर पीएचडी 2023 में 17 विषयों के नामांकित 66 शोधार्थियों की पूर्णिया विश्वविद्यालय में कक्षाएं शुरू है। साक्षात्कार में उत्तीर्...