धनबाद, सितम्बर 13 -- सिजुआ, प्रतिनिधि बीसीसीएल मुख्यालय के आदेश पर कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी (एकेडब्लूएमसी) का नया एजेंट के रूप में मुख्य प्रबंधक खनन कैसर इमाम खान को पदस्थापित किया गया है। खान तत्कालीन एजेंट मोहन मुरारी की जगह कार्यभार संभालेंगे। कतरास क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक प्रशासन ने पत्र जारी कर श्री खान को पदभार ग्रहण कर तत्काल जीएम कतरास को रिपोर्ट करेंगे। बता दें कि कोलियरी के अंगारपथरा कांटा पहाड़ी स्थित अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (एएमपीएल) आउटसोर्सिंग कंपनी पैच में बीते 5 सितंबर को दुर्घटना में छह कर्मियों समेत एक अन्य की मौत होने के बाद से तत्कालीन एजेंट ड्यूटी में नहीं होने की वजह से कोलियरी के मैनेजर जयंत कुमार ने प्रभारी एजेंट का कार्यभार देख रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...