लखनऊ, सितम्बर 20 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को परिसर से साइकिल यात्रा निकाई गई। सुबह आठ बजे कुलपति प्रोफेसर जेपी पाण्डेय ने साइकिल चलाकर यात्रा को रवाना किया। यात्रा विश्वविद्यालय से बख्शी का तालाब होते हुए मां चंद्रिका देवी मंदिर पहुंची। यहां दर्शन-पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इसके बाद यात्रा वापस विश्वविद्यालय आकर समाप्त हुई। यहां यात्रा का स्वागत कार्यवाहक कुलसचिव व वित्त अधिकारी केशव सिंह ने किया। जबकि मंदिर में सरोज पाण्डेय, पूजा नगरिया ने यात्रा में शामिल छात्रों का उत्साह बढ़ाया। यात्रा की अगुवाई अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी सिंह ने की। संयोजन सहायक कुलसचिव सुनील पाण्डेय व डॉ. आयुष श्रीवास्तव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...