लखनऊ, जनवरी 20 -- ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने वाला पहला राज्य विवि बना एकेटीयू लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में अब ई-ऑफिस प्रणाली लागू हो गई है। जिससे कुलपति, कुलसचिव और वित्त अधिकारी कहीं से भी अपने कार्यों को निपटा सकेंगे। इससे फाइलों के गुम होने या डेटा के साथ छेड़छाड़ का जोखिम कम होता है। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली भारत सरकार की ओर से शुरू की गई एक डिजिटल पहल है, जिसका उद्देश्य सरकारी कामकाज को पेपरलेस, पारदर्शी, कुशल और जवाबदेह बनाना है। इसे लागू करने से विश्वविद्यालय में फाइल प्रबंधन, संचार और दस्तावेजों के डिजिटलीकरण को एकीकृत मंच मिला है। इससे निर्णय लेने में तेजी आई है। साथ ही प्रशासनिक दक्षता भी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे अधिकारी कहीं से भी ...